7 जुलाई को नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मान. हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर सोलरिस होटल गार्डन पर आयोजित होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

इंदौर । नवनिर्वाचित मान. प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर होटल सोलारिस में . कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बहुत ही सहज सरल व्यक्तित्व की धनी है एवं एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह ही पार्टी एवं संगठन के लिए कार्य करते हैं और यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसमे संगठन के फैसलों को कार्यकर्ता सहर्ष स्वीकार करते हुए सर्वोपरि मानते है। यह भारतीय जनता पार्टी की विशेषता है कि किस प्रकार पोलिंग बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अनुशासन और डेमोक्रेसी के साथ किया जाता है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष पहली बार इंदौर आ रहे हैं और उन्होंने कहा है कि सादगी पूर्ण कार्यक्रम होना चाहिए लेकिन कार्यकर्ताओं की अभिलाषा को ध्यान में रखते हुए एक छोटी सी रैली की अनुमति प्रशासन से ली गयी है। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेतृत्व में यह सातवां कार्यक्रम होगा और अभी तक के जितने भी कार्यक्रम हमने देखे हैं वह काफी भव्य और सफल रहे उनकी संगठनात्मक क्षमता एवं कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव हमें देखने को मिल रहा है और सुमित के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम भी अत्यंत भव्य एवं ऐतिहासिक होगा।
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा में आज हमारी सभी विधानसभाओं एवं मोर्चा प्रकोष्ठ की मैराथन बैठके चल रही है जिनमें बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का स्वरूप किस तरह से होगा किस प्रकार से व्यवस्थाएं रहेंगी।7 जुलाई को सर्वप्रथम नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल खजराना गणेश मंदिर के दर्शन एवं पूजन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद दाता बन्दीछोड़ गुरुद्वारे पर अरदास करेंगे गुरुद्वारे से राऊ विधानसभा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल सोलरिस होटल गार्डन तक रैली के रूप में लेकर आएंगे।बाकी अन्य विधानसभाओं के जो 1723 बूथ है ,वहाँ के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। इस प्रकार इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का भव्य और दिव्य स्वागत किया जाएगा।